
छात्र राजद के फारबिसगंज विधानसभा प्रभारी रमन यादव ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा घोषित कोरोना राहत पैकेज के तहत लोगों को मिलने वाली सहायता अभी तक मुहैया नहीं कराई गई है यह सरकार कि विफलता है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सिर्फ कागजों पर राहत को लेकर बड़ी बड़ी बातें और घोषणा करते हैं । लेकिन जमीनी हकीकत से परे है ।कोरोना राहत के नाम पर जनता को अब तक कुछ नहीं मिला है ।रमन ने मुख्यमंत्री से ट्वीट कर मांग की है कि घोषित कोरोना राहत के तहत सभी राशनकार्ड धारियों को अगले तीन महीने के लिए मुफ्त में प्रति महीने 5 किलो चावल एक किलो दाल जन वितरण प्रणाली की दुकानों को वितरण यथाशीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया जाय । साथ जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या उनका नाम राशनकार्ड में नहीं है और पूर्व में लाल कार्ड धारी जिनका राशनकार्ड अभी नहीं बन पाया है ऐसे गरीब लोगों को भी सरकार के द्वारा घोषित कोरोना राहत के तहत सभी सुविधा मुहैया कराई जाये। संवाददाता-विनय ठाकुर