
अररिया-नरपतगंज प्रखंड की भंगही पंचायत के युवाओं ने कोरोना महामारी से जंग के बीच ऐसा काम किया है जिसे आसपास के गांव के लोग भी सीख ले रहे हैं।युवाओं ने बाहर से आने वाले लोगों को रोकने के लिए अपने गांव की सीमा सड़क को ही लॉक कर दिया है। यही नहीं वे लोग निरंतर यहां चौकसी भी बरत रहे हैं। ग्रामीण युवा प्रशांत यादव, पंकज कुमार यादव, भोला रंजन कुमार, प्रदीप यादव, श्रवण कुमार, जयकुमार यादव आदि ने कहा कि कई क्षेत्रों में बाहरी लोगों के आने की बात की स्थिति भयावह बनी है। जैसा कि पूरी दुनिया में इस वक्त देखने को मिल रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज जाने अनजाने बड़ी तेजी से इस संक्रमण को फैला रहे हैं। युवाओं के मुताबिक भंगही पंचायत पूरी तरह सुरक्षित है। यदि यहां सावधानी हटी तो पूरा खेल बिगड़ जाएगा वे लोग किसी भी बाहरी लोगों को गांव के अंदर प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। उन्हें पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र या स्कैनिंग सेंटर पर जाने की सलाह देते हैं। फिलवक्त नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र में ही स्केनिंग की व्यवस्था है।
- संवाददता -विनय ठाकुर