
फारबिसगंज-काॅलेज चौक के हनुमान मन्दिर में चोरी, पुजारी जगदीश रिषिदेव ने सुबह मन्दिर जाने के बाद देखा की बजरंगवली के गद्दा टुटा ओर अन्य समान की चोरी हुई इसका जानकारी मुखिया प्रतिनिधि परमानंद यादव को दिया मुखिया ने जानकारी थाना अध्यक्ष पहुँच कर लिए जानकारी इस मौके पर डा गजेन्द उर्फ मन्टू,राहुल कुमार, बजरंगदल जिला सह संयोजक नीरज निराला कुन्दन मयान्द सोनी संजय सम्राट सनजो सिंह अमित सिंह कन्हैया आदि दर्जनों लोगों मोजूद थे ।
संवाददाता -विनय ठाकुर