
अररिया-(जोगबनी)कोरोना वायरस से जहां पूरा लॉकडाउन है तथा शारीरिक दूरी बनाये रखने की अपील के बीच जोगबनी हाट में बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस व नगर पंचायत द्वारा शारीरिक दूरी करते हुए रविवार से सब्जी मंडी को कोरोना को लेकर तीन जगहों पर शिफ्ट किया है। लेकिन नेपाल आर्म्स फोर्स द्वारा नोमेंसलैंड के पास लगी सब्जी दुकानों को हटाने के लिए धमकी दिए जाने लगी । बाद में मौके पर पहुंचे नगर पंचायत कर्मी एवं एसएसबी ने दुकान को भारतीय क्षेत्रों की ओर और पीछे करवाया। इस संबंध में नगर पंचायत कर्मी परवेज ने बताया कि शारीरिक दूरी को लेकर यहां वैकल्पिक सब्जी की मंडी लगायी गयी थी। जो लॉकडाउन के बाद स्वत: ही हट जाता लेकिन यहां भी नेपाल प्रशासन को नोमेंसलैंड याद आ गया। जबकि पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से कराह रहा है तथा एक देश दूसरे को इस आपदा में मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी को जोगबनी हाट को छोड़ एक नोमेंसलैंड के पास एवं एक नेताजी चौक स्थित कचहरी परिसर में लगाया गया है ताकि शारीरिक दूरी का पालन किया जा सके। रिपोर्ट -विनय ठाकुर (सीमांचल लाइव )