अररिया, बिहार:
सीमांचल के तीन जिलों में दहशत फैलाने वाला 25 हजार का इनामी अपराधी विनोद राठौर (उर्फ विनोद यादव) आखिरकार अररिया पुलिस के शिकंजे में आ गया। वह न केवल रंगदारी और हत्या मामलों में वांछित था, बल्कि उसने बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह को ग्रेनेड से उड़ाने की धमकी भी दी थी।
करियात इलाके में हुई बड़ी कार्रवाई
अररिया के एसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने करियात इलाके में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 2 किलो गांजा भी बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह कटिहार में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था।
तीन जिलों में दर्ज हैं 24 संगीन केस
विनोद राठौर ताराबाड़ी, फारबिसगंज, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज समेत कई थानों में 24 संगीन मामलों में वांछित था। वह सीमांचल के कई गिरोहों के लिए शूटर का काम करता था। नेपाल की जेल में 7 साल मादक पदार्थ तस्करी के मामले में सजा काट चुका है।
सांसद को दी थी धमकी, मांगी थी रंगदारी
उसने फारबिसगंज के एक व्यवसायी से रंगदारी की मांग की थी और बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह को ग्रेनेड से उड़ाने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद सीमांचल में सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई थी।
पुलिस, सांसद और मुख्यमंत्री ने जताई राहत
-
एसपी अंजनी कुमार: “यह हमारी सतत निगरानी और प्रयासों का नतीजा है। सीमांचल को अपराध मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है।”
-
सांसद प्रदीप कुमार सिंह: “यह गिरफ्तारी बिहार सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की मिसाल है। मैं अररिया पुलिस को बधाई देता हूं।”
-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस सफलता को सराहा है और कहा कि “अपराधियों के लिए बिहार में कोई जगह नहीं।”
निष्कर्ष:
विनोद राठौर की गिरफ्तारी से सीमांचल में राहत की लहर दौड़ गई है। यह गिरफ्तारी दिखाती है कि जब प्रशासनिक इच्छाशक्ति और पुलिस एक्शन एकजुट हों, तो कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं सकता।



