
अररिया जिले मे हर प्रखंड के पंचायत में चल रही सात निश्चय योजना के तहत गली-नली पक्कीरकरण की जांच करायी जाऐगी। इसके लिए जिला पदाधिकारी ने जिला स्तर पर टीम का गठन किया। डीएम ने यह निर्णय मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में लगातार मिल रही अनियमितता की शिकायत के आलोक में लिया।बताया गया कि जिलाधिकारी को सात निश्चय योजना के तहत वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव का नियमानुसार चयन नहीं होने व उक्त समिति द्वारा बड़ी राशि अग्रिम के रूप में दिये जाने में बिचौलियों के साथ संवेदक संलिप्ता सहित कम गुणवत्ता वाले सामग्रियों के प्रयोग की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। इसके बाद डीएम ने उड़नदस्ता दल टीम का गठन किया है..
रिपोर्ट -विनय ठाकुर