
मैच का रोमांच
-
अररिया के नेताजी सुभाष स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फैंसी क्रिकेट मैच आयोजित किया गया।
-
मुकाबला था: मीडिया-11 टीम बनाम एसबीआई बैंक और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम।
बल्लेबाजी का प्रदर्शन
-
टॉस जीतकर मीडिया-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 77 रन बनाए।
-
मीडिया टीम से विक्की कुमार ने सबसे अधिक 11 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा
-
बैंक और जिला प्रशासन की टीम ने निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 67 रन पर ऑल आउट हो गई।
-
टीम में रवि राज रंजन ने 13 रन बनाए, वहीं मुरली कुमार, नवीन राज और अमित कुमार झा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।
पुरस्कार और सम्मान
-
मैन ऑफ द मैच: विक्की कुमार
-
बेहतर परफॉर्मेंस: रवि राज रंजन
-
अंपायर: दीपू शर्मा
मुख्य अतिथिगण
-
सदर एसडीओ: रवि प्रकाश
-
डीटीओ: सुशील कुमार
-
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी: वसीम अहमद
-
एसबीआई रीजनल मैनेजर: कुंदन प्रकाश
-
एसबीआई मुख्य ब्रांच मैनेजर: अमित कुमार झा
-
जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष: राकेश कुमार
मौजूद खिलाड़ी और लोग
-
बैंक की टीम: छोटे लाल गुप्ता, अमन कुमार, रोहित कश्यप, धीरज झा, संतोष, राहुल, सुची अस्मिता, छाया गुप्ता, सुरभि तेजस्विनी और अन्य।