Home खास खबर अररिया : OMG! प्रेमी को 50 हजार रुपया देकर होने वाला पति पर चलवायी गोली, युवती समेत 5 गिरफ्तार

अररिया : OMG! प्रेमी को 50 हजार रुपया देकर होने वाला पति पर चलवायी गोली, युवती समेत 5 गिरफ्तार

3 second read
Comments Off on अररिया : OMG! प्रेमी को 50 हजार रुपया देकर होने वाला पति पर चलवायी गोली, युवती समेत 5 गिरफ्तार
0
46
1200 675 23231976 thumbnail 16x9 araria

OMG! प्रेमी को 50 हजार रुपया देकर होने वाला पति पर चलवायी गोली, युवती समेत 5 गिरफ्तार – ARARIA FIRING CASE

अररिया में युवक को गोली मारी जाने की घटना में हैरान करने वाला खुलासा हुआ. युवक की होने वाली पत्नी ने ही गोली चलवायी थी.

अररिया: बिहार के अररिया में फायरिंग मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ. दरअसल, बीते मंगलवाल को पलासी थानाक्षेत्र अंतर्गत सालगोड़ी मोड़ के समीप एक बंधन बैंककर्मी दीपक कुमार कुमार को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पांच आरोपी में एक युवती भी है जिससे दीपक कुमार की शादी तय हुई थी.

होने वाली पत्नी ने चलवायी गोली: अररिया एसपी अमित रंजन ने इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गोली चलवाने वाला कोई और नहीं बल्कि युवकी होनी वाली पत्न थी. पुलिस से पूछताछ में पता चला कि युवती का पहले से एक प्रेमी था. इसी बीच उसकी शादी दीपक कुमार से तय हो गयी. वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी. इसलिए अपने प्रेमी को 50 हजार रुपए का सुपारी देकर दीपक कुमार पर गोली चलवायी.

तीन शूटर को किया हायर: एसपी ने बताया कि इस घटना को अंदाम देने के लिए युवती का प्रेमी मनोहर कुमार ने तीन अन्य अपराधियों को हायर किया था. इसमें अखिलेश यादव, सचिन यादव, और हसनपुर निवासी निरज कुमार विश्वास शामिल था. मंगलवार की शाम किशनगंज के कोचाधामन निवासी दीपक कुमार बाइक से पलासी से लौट रहा था. इसी दौरान सालगोड़ी मोड़ के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी.

आरोपी ने संलिप्ता स्वीकार की: इस घटना में दीपक कुमनार को पीठ में गोली लगी थी. गोली लगने के बाद वह घायल हो गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस की दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया था. युवक की स्थिति अब ठीक है. एसपी ने बताया कि इस मामले में मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर संदिग्ध की पहचान की गयी और युवती समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सभी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है.

“मंगलवार को दीपक कुमार पर गोली चलायी गयी थी. इस मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक युवती भी शामिल है जिसकी शादी दीपक से तय हुई थी. उसने घटना में संलिप्ता स्वीकार की है कि प्रेमी को 50 हजार रुपए देकर दीपक कुमार पर गोली चलवायी. इस कार्रवाई में 2 देसी पिस्टल, 2 मैगजीन, 4 कारतुस, 4 मोबाइल फोन और 30 हजार रुपये भी जब्त किया गया है.” -अमित रंजन, एसपी, अररिया

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका! बछेड़वा पहाड़ से हथियार और कारतूस बरामद

गया में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। गया जिल…