
अररिया-गलगलिया रेल लाइन का पीएम ने वर्चुअल मोड से किया उद्घाटन — सीमांचल को मिला विकास का तोहफा
सोमवार को नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मोड से अररिया-गलगलिया रेल लाइन और कटिहार-सिलीगुड़ी (भाया अररिया) नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया।
इस मौके पर ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। स्टेशन परिसर को फूलों, रंग-बिरंगी झंडियों और लाइटिंग से सजाया गया था और सुबह से ही बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग उत्साहित होकर पहुंच गए थे।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
-
भाजपा नेता अमित सिंहा ने कहा — “आज का दिन ठाकुरगंज वासियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। यह परियोजना जिले को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”
-
विप्लव कर्मकार ने कहा — “कुछ नेताओं ने वोट बैंक के लिए केवल शिलान्यास किया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 18 साल बाद इसे पूरा कराया।”
-
राजेश करनानी ने कहा — “78 साल बाद आखिरकार इस इलाके को वह सौगात मिली जिसका सपना पीढ़ियों से देखा जा रहा था।”
रेलवे की विशेष व्यवस्था
इस उद्घाटन का सीधा प्रसारण पूर्णिया से किया गया, जिसे ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर बड़े स्क्रीन पर दिखाया गया। रेलवे प्रशासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और बैठने की पूरी व्यवस्था की थी। जैसे ही पीएम मोदी ने नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, लोगों ने तालियां बजाकर खुशी जताई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
विकास की नई राहें खुलेंगी
इस रेलखंड पर ट्रेन सेवा शुरू होने से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों तक पहुंच आसान हो जाएगी।
स्थानीय प्रतिनिधियों ने कहा कि अब तक सीमांचल के अधिकांश हिस्से रेल कनेक्टिविटी की कमी से जूझ रहे थे, जिससे छात्रों, व्यापारियों और आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
अब यह परियोजना सीमांचल के विकास की नई इबारत लिखेगी।