
अररिया: जिले में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को देशभक्ति का उत्साह चरम पर नजर आया।
सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल बनी रही और हर गली-मोहल्ला तिरंगे के रंग में रंगा दिखा।
शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक तिरंगे झंडे, बिल्ले, गुब्बारे, टोपी और सजावटी सामग्री बेचने वाले दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटी रही। चांदनी चौक, बस स्टैंड, एडीबी चौक और हटिया रोड सहित अन्य इलाकों में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।
दुकानदारों ने स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए विशेष स्टॉल लगाए, जिनमें तिरंगे रंग के रिबन, कलाई बैंड, कागज के झंडे और रंग-बिरंगे गुब्बारे सबसे ज्यादा बिक रहे थे। बच्चों और युवाओं में इन सामानों को खरीदने का खास उत्साह देखने को मिला।
इधर, स्कूल और कॉलेजों में 15 अगस्त को होने वाले झंडारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रभात फेरी की तैयारियां जोरों पर हैं। कई शिक्षण संस्थानों में रिहर्सल का दौर भी जारी रहा।
लोगों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व ही नहीं, बल्कि देशभक्ति और एकता का प्रतीक है, जिसे पूरे जोश और सम्मान के साथ मनाया जाता है।