
अररिया के कुर्साकांटा में तस्करी के आठ मवेशी जब्त
एसएसबी 52 वीं बाहिनी के जवानों ने अलग-अलग जगहों से तस्करी के मवेशियों को जब्त किया है। हालांकि कारोबारी भागने में सफल रहे।
इस संबंध में लैलोखर कैम्प के सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार में गश्ती के दौरान पहुंसी गांव में एक व्यक्ति कुछ मवेशी लेकर नेपाल की और जा रहे थे। नजर पड़ते हीं वह मवेशी छोड़ कर भाग गया। जब्त सभी छह मवेशी का मेडिकल करा कर कुआड़ी अड़गड़ा में रखा गया है। वहीं कुआड़ी सी समवाय के सहायक उपनिरीक्षक परिमल चंद राय ने बताया कि गश्ती के दौरान पीलर संख्या 166 पीपी 52 के निकट से एक व्यक्ति कुछ मवेशी लेकर नेपाल से भारत में प्रवेश किया। नजर पड़े हीं वह मवेशी छोड़कर नेपाल की और भाग गया। जब्त दोनो मवेशी को कुआड़ी अड़गड़ा में रखा गया है। इधर थानेदार लाल मोहर सिंह ने कहा कि मवेश तस्करी को लेकर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज की गई है।
HINDUSTAAN