Home अररिया अररिया में आपसी विवाद में अधेड़ को गोलियों से छलनी की, आधी रात को घर पर अपराधियों ने धावा बोला

अररिया में आपसी विवाद में अधेड़ को गोलियों से छलनी की, आधी रात को घर पर अपराधियों ने धावा बोला

1 second read
Comments Off on अररिया में आपसी विवाद में अधेड़ को गोलियों से छलनी की, आधी रात को घर पर अपराधियों ने धावा बोला
0
23

अररिया में आपसी विवाद में अधेड़ को गोलियों से छलनी की, आधी रात को घर पर अपराधियों ने धावा बोला

अररिया के भरगामा में एक अधेड़ को गोलियों से छलनी करके मार दिया गया. अपराधियों ने आधी रात को इस घटना को अंजाम दिया.

बिहार के अररिया जिला अंतर्गत भरगामा प्रखंड क्षेत्र के पोठिया वार्ड संख्या 2 में रविवार देर रात्रि करीब डेढ़ बजे आपसी विवाद में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. जबकि एक महिला हाथ में गोली लगने से घायल हो गई है. आधी रात के बाद बड़ी संख्या में आए अपराधियों ने परमानंद यादव के घर पर धावा बोल दिया और गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद घर के कुछ सदस्य भय से भाग निकले जबकि कुछ लोग घिर गए जिनपर हमला बोला गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

आधी रात को अपराधियों ने धावा बोला, गोलियों से छलनी की

घटना के संबंध मे मिली जानकारी अनुसार, पोठिया गांव के वार्ड संख्या 2 निवासी स्व शिवनंदन यादव के 45 वर्षीय पुत्र परमानंद यादव खाना खाकर अपने घर में सोये थे. इसी क्रम में 50-60 की संख्या में अपराधियों ने गोलीबारी करना शुरु कर दिया. गोली की आवाज सुनकर परमानंद यादव जग गया और अपने भतीजे चंदन यादव व रमण यादव को जगाया. जिसके बाद वे दोनों घर से भाग निकले. जबकि अपराधियों नें परमानंद यादव को लगातार पांच गोली मारकर छलनी कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

बचाने आयी भाभी को भी मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

वहीं परमानंद यादव को बचाने आई उसकी भाभी पर भी अपराधियों ने गोली दाग दी. गोली स्व दयानंद यादव की पत्नी लीला देवी( 55 वर्षीय) के बांह में जाकर फंस गयी है. जख्मी हालत में परिजनों ने उसे भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल उसे रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

जमीन विवाद में हत्या का परिजनों ने लगाया आरोप

इधर घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि भूमि विवाद का एक मामला कोर्ट पहुंचा था. परमानंद यादव के पक्ष में उसका फैसला आया था. जमीन पर कब्जा करने के लिए भैया लाल यादव एवं उनके परिजनों ने बाहर से गुंडे मंगवाए और विवादित जमीन पर पिलर गाढ़ दिया और टीना से घेराबंदी करने लगा. गोलीबारी की आवाज सुनकर परमानंद जागा था. उसने दोनों भतीजों को जगाया तो वो भाग निकले लेकिन परमानंद की हत्या कर दी गयी.

पुलिस के जाते ही फिर की गोलीबारी

घटना की सूचना भरगामा पुलिस को दी गई वहीं मौके पर भरगामा पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. जबकि घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं अपराधियों ने दबंगई दिखाते हुए प्रशासन के जाते ही फिर से गोलीबारी शुरू कर दिया पुनः भरगामा पुलिस घटनास्थल पर आई तो वे लोग भाग निकले. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एफएसएल की टीम,डीआईयू टीम व थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए हैं.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नीतीश सरकार का ऑर्डर, बिहार के VIP और VVIP आधुनिक हेलीकॉप्टर से भरेंगे उड़ान

नीतीश सरकार का ऑर्डर, बिहार के VIP और VVIP आधुनिक हेलीकॉप्टर से भरेंगे उड़ान Bihar Sarkar …