Home अररिया मारपीट में छह लोग घायल, दो की स्थिति गंभीर बकरी चोरी के विवाद में हुई थी मारपीट

मारपीट में छह लोग घायल, दो की स्थिति गंभीर बकरी चोरी के विवाद में हुई थी मारपीट

3 second read
Comments Off on मारपीट में छह लोग घायल, दो की स्थिति गंभीर बकरी चोरी के विवाद में हुई थी मारपीट
0
19
file 2024 12 23T18 02 16 300x169 1

मारपीट में छह लोग घायल, दो की स्थिति गंभीर

बकरी चोरी के विवाद में हुई थी मारपीट

7- प्रतिनिधि, भरगामा बकरी चोरी मामले को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में इलाज करवाया गया. बताया गया कि बीरनगर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 14 में तीन दिन पूर्व बकरी चोरी होने का आरोप दूसरे पक्ष पर लगाया. वार्ड सदस्य मो शकील ने बताया कि सोमवार को हमलोग बकरी मांगने मो रहमत के दरवाजे पर गये. इसी बीच दोनों पक्ष के बीच कहासुनी हो गई. जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.

 

वहीं मो रहमान, मो नजीर, मो राजा, मो सैफ अली, हमजा अली, मो गुल्फराज, मो सरफराज, मो नजर, मो जमशेद, मो अल्ताफ ने लाठी-डंडा, फरसा से लैस मजमा बनाकर मारपीट करने लगा. जिसमें मो शकील के सर पर फरसा का जोरदार प्रहार कर दिया. जिससे उसके सर पर गहरा जख्म हो गया. वे अचेत हो गये. हालांकि बचाने पहुंचे मो रहमत पिता मो शकील, मो ताहिर पिता मो लतीफ, अजराना खातून पति मो चांद को भी फरसा व लोहे के रड से मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान धक्का मुक्की के दौरान दूसरे पक्ष के दो लोग भी घायल हो गये.

 

हो- हंगामा सुनकर स्थानीय ग्रामीण जुट गये. इसकी सूचना भरगामा पुलिस को दिया. भरगामा पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर घायलों को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात डाॅ आभा ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल मो शकील, मो तासीर व बीवी अजराना को सीटी स्कैन कराने के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …