Home अररिया नरपतगंज: भू-विवाद के बीच हाथ में कट्टा लहराने का वीडियो वायरल, तलवार-लाठी के साथ भिड़े दो पक्ष

नरपतगंज: भू-विवाद के बीच हाथ में कट्टा लहराने का वीडियो वायरल, तलवार-लाठी के साथ भिड़े दो पक्ष

1 second read
Comments Off on नरपतगंज: भू-विवाद के बीच हाथ में कट्टा लहराने का वीडियो वायरल, तलवार-लाठी के साथ भिड़े दो पक्ष
0
52

नरपतगंज | संवाददाता
अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड स्थित मधुरा पश्चिम पंचायत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षों के बीच भू-विवाद को लेकर झड़प होती दिखाई दे रही है। वीडियो में एक युवक कमर से देसी कट्टा निकालकर और हाथ में तलवार लेकर भीड़ में लहराते हुए नजर आ रहा है।

वीडियो को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा का माहौल गरम है। दर्जनों की संख्या में लोग लाठी, डंडा, तलवार से लैस दिख रहे हैं। हालांकि वीडियो में किसी के घायल होने या गंभीर हिंसा की पुष्टि नहीं हो सकी है।


📹 क्या है वीडियो में?

वीडियो में देखा जा सकता है कि दिनदहाड़े दो गुट आमने-सामने खड़े हैं। कुछ लोग भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और एक युवक अपने कमर से कट्टा निकालकर लहराता है, जो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।


🛑 पुलिस की प्रतिक्रिया

इस मामले पर नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बयान देते हुए कहा कि,

वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा।”


पुष्टि नहीं

वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकी है, और समाचार स्रोत प्रभात खबर इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

BITSA और BEASA का संयुक्त ऐलान: 4 अक्टूबर से बिहार में IT असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट करेंगे हड़ताल

अररिया, बिहार।Bihar IT Service Association (BITSA) और Bihar Executive Assistant Service As…