Home अररिया Araria:- सदर अस्पताल में सुविधाजनक ईलाज का होगा इंतजाम

Araria:- सदर अस्पताल में सुविधाजनक ईलाज का होगा इंतजाम

0 second read
Comments Off on Araria:- सदर अस्पताल में सुविधाजनक ईलाज का होगा इंतजाम
0
132
seemanchal

सदर अस्पताल में सुविधाजनक ईलाज का होगा इंतजाम

सिविल सर्जन कार्यालय में सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता सीएस डा. विधानचंद्र सिंह ने की। बैठक में सदर अस्प्ताल में चिकित्सकीय सुविधाओं के बेहतरी को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में रोगी कल्याण समिति की पूर्व में आयोजित बैठकों में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गयी। साथ ही सदर अस्पताल में ईलाज में आने वाले रोगी व उनके परिजनों को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गयी।

सुविधाजनक ईलाज का हो इंतेजाम:

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना महामारी के खतरों के कारण रोगी कल्याण समिति की बैठक बीते कुछ समय से बाधित रही है। सदर अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं के समुचित विकास के लिये हर तीन महीने में बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल को सुविधाजनक बनाने को लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी कार्य किये जा रहे हैं। इसे लेकर राज्य सरकार द्वारा मिशन 60 दिवस संचालित है। अस्पताल के रंग-रोगन, जरूरी चिकित्सकीय सुविधाओं के विकास विभाग से संबद्ध एजेंसी बीएमआईसीएल द्वारा किया जा रहा है। बावजूद रोगी कल्याण समिति अपने स्तर से ईलाज के लिये आने वाले मरीज व परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्य किये जाने का निर्देश दिया।

अस्पताल को सुविधा संपन्न बनाने पर जोर:

डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक में सदस्यों से विस्तृत चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया है कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों में साइनिंग बोर्ड, अस्पताल के पहुंच पथ पर रौशनी के इंतेजाम, परिसर के सौंदर्यीकरण, बागवानी, स्वच्छ पेयजल के इंतेजाम के साथ अस्पताल के ओपीडी व एसएनसीयू में आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सहित अन्य कार्य रोगी कल्याण समित द्वारा किया जायेगा। उन्होंने सदर अस्पताल में सुविधा संपन्न बनाने में रोगी कल्याण समित के सदस्यों से आवश्यक सहयोगी की अपील की। साथ ही नियमित अंतराल पर अस्पताल का मुआयना कर कर्मियों की तलाश व इसके निदान को लेकर अपना आवश्यक सुझाव उपलब्ध कराने की आग्रह किया। बैठक में डीआईओ डा. मोईज, अस्पताल अधीक्षक जितेंद्र प्रसाद, रोगी कल्याण समिति के सदस्य डा. जाकिर समेत वार्ड 23 के निर्वतमान वार्ड पार्षद सुमित कुमार सुमन मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…