
अररिया(फारबिसगंज)-सिमराहा सरकारी अस्पताल की नर्स प्रसव कराने के बदले मांगी पैसा
आज जिस तरह पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से ग्रसित है, ऐसे में हमारा नैतिक कर्तव्य बन जाता है कि हम इंसानियत की एक सच्ची मिसाल पेश करें।बहुत सारे लोग ऐसा कर भी रहे हैं।लेकिन इस हालत में भी कुछ ऐसे लोग है जिन्हें ना अपनी जिम्मेदारी का एहसास है और ना ही अपने इंसान होने का। तभी तो अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा के सरकारी अस्पताल में कार्यरत नर्स एक गरीब युवक से प्रसव कराने के बदले में 450 ₹ लेती है अर्थात जब युवक अस्पताल में अपनी पत्नी को लेकर गया तो उस से 500₹ की मांग की गयी , लेकिन किसी तरह वह युवक 450 ₹ का इंतजाम करके नर्स को दिया। लेकिन मामला यहीं पर खत्म नही हुआ। उक्त युवक द्वारा अस्पताल द्वारा प्रदत्त जरूरी कागजात की जब मांग की गयी तो नर्स द्वारा देने से मना कर दिया गया। बाद में यह युवक किसी स्थानीय जानने वाले को साथ लेकर गया जो उस युवक को पुर्जा दिलाने में मदद किया।
बताया जाता है कि पीड़ित युवक का नाम श्याम ऋषिदेव है जो नवटोली का रहने वाला है और नर्स का नाम रेणु है। यह घटना 20 अप्रैल की है।