Home अररिया अररिया: पिकअप वैन में लदी 53 कार्टन शराब बरामद

अररिया: पिकअप वैन में लदी 53 कार्टन शराब बरामद

1 second read
Comments Off on अररिया: पिकअप वैन में लदी 53 कार्टन शराब बरामद
0
442
IMG 20191216 094858

अररिया: पिकअप वैन में लदी 53 कार्टन शराब बरामद

फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा पुलिस ने शनिवार की देर रात गश्ती के दौरान अररिया-फारबिसगंज फोरलेन स्थित मानिकपुर बारा के समीप बंगाल से सुपौल जा रही मुढ़ी से लदा बोलेरो पिकअप में रखे 53 कार्टून विदेशी शराब को बरामद करने में सफलता प्राप्त

की है। इस दौरान वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि वाहन में बैठे एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे पूछताछ जारी है। इस संबंध में सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर विपिन चन्द्र हांसदा ने बताया कि पिकअप संख्या डब्लूबी 69/7924 से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब 53 कार्टून में पैक है। जांच के दौरान चालक भागने में सफल रहा। लेकिन पुलिस ने वाहन में सवार सुपौल जिले के पिपरा थाना स्थित बसहा गांव निवासी गांधी कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब बंगाल के दालकोला से सुपौल र जा रही थी। उन्होंने बताया कि शराब 477 लीटर है। प्रति बोतल 375 एमएल का है। जिसकी संख्या 1272 है। इस मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार, एसआई दिनेशचंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…