Home अररिया अररिया रेलवे स्टेशन पर 17 साल बाद सीमांचल एक्सप्रेस का ठहराव, लोगों में खुशी की लहर

अररिया रेलवे स्टेशन पर 17 साल बाद सीमांचल एक्सप्रेस का ठहराव, लोगों में खुशी की लहर

2 second read
Comments Off on अररिया रेलवे स्टेशन पर 17 साल बाद सीमांचल एक्सप्रेस का ठहराव, लोगों में खुशी की लहर
0
11

अररिया: लंबे 17 वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार अररिया रेलवे स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। कटिहार–जोगबनी रेलखंड पर ट्रेन संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस मंगलवार रात 9:36 बजे अररिया स्टेशन पर रुकी। इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी।


ढोल-नगाड़ों और मिठाई से जश्न

ट्रेन के पहुंचते ही लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। गार्ड और लोको पायलट का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह ठहराव उनकी वर्षों पुरानी मांग थी।


सांसद प्रदीप कुमार सिंह को धन्यवाद

जनता ने अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह का आभार जताया। उनका कहना था कि सांसद के अथक प्रयासों के कारण ही सीमांचल एक्सप्रेस का ठहराव संभव हुआ। इसे क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया गया।

“सीमांचल एक्सप्रेस का ठहराव अररिया स्टेशन के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। इससे व्यापार और यातायात को नया आयाम मिलेगा।”
– विजय कुमार मिश्र, मुख्य पार्षद


विकास को मिलेगी गति

स्थानीय प्रतिनिधियों ने कहा कि इस ठहराव से न केवल आम यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि व्यापार और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। सीमांचल क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और विकास को नई दिशा मिलेगी।


मौजूद रहे सैकड़ों लोग

इस मौके पर मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, संजय प्रधान, छोटेलाल गुप्ता, मनोज भगत, सुधीर गुप्ता, निर्मल साह, पंकज दुर्वेदी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। सभी ने ट्रेन रुकने के इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

बिहार चुनाव 2025: बेरोजगारों के लिए सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, हर महीने मिलेंगे 1,000 रुपये

पटना | 18 सितम्बर 2025बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी गलियारों में …