
अररिया_रानिगंज: प्रिंस भिक्टर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष युवा शक्ति जाप बिहार के ओर से रानिगंज प्रखंड़ मे घर घर जाकर माक्श डिटोल साबुन और सेनिटाइजर का किया वितरण और साथ ही साथ गरीब लोगों को भोजन भी करवाया। और क्षेत्र आने के बाद जाप कार्यालय रानिगंज में साथियों के साथ विचार विमर्श किया गया। कल से गरीब ,बेबस व्यक्तियों की सूची बनाकर उन्हें कच्चा राशन और सहायता देने का निर्णय किया गया
रिपोर्ट – अमित कुमार झा(सीमांचल लाइव )-