Home अररिया अररिया में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत

अररिया में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत

3 second read
Comments Off on अररिया में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत
0
22
file 2025 06 14T16 42 15

अररिया (बिहार), जून 2025 – बिहार के अररिया ज़िले के सिमराहा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पोठिया पुल पर तेज़ रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

घटना का विवरण:

घटना फारबिसगंज की ओर से आ रहे मिनी ट्रक द्वारा हुई। ट्रक ने पूर्णिया से फारबिसगंज जा रही बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलते ही फारबिसगंज SDPO मुकेश कुमार साहा और यातायात DSP दीवान एकराम खान सदल बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

कौन थे मृतक?

तीनों मृतकों की पहचान हो चुकी है:

  • बफा उर्रहमान (उम्र 39), निवासी दरियाल रामपुर, उत्तरप्रदेश

  • तारीख अनवर (उम्र 42), निवासी घुसकीटोला, बायसी थाना क्षेत्र

  • जुबैर (उम्र 32), निवासी मझुआ गांव, हरिनतोड़ पंचायत, वार्ड संख्या 07

तीनों मृतक आपस में दोस्त थे और पूर्णिया के बायसी क्षेत्र में बिरयानी दुकान चलाते थे। ये सभी अपने मामा से मिलने के लिए फारबिसगंज जा रहे थे, जहां उनका एक दोस्त दुकान चलाता है।

पोस्टमार्टम व कानूनी कार्यवाही:

घटना के बाद तीनों शवों को फारबिसगंज सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर DM के आदेश पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ट्रक को जब्त कर सिमराहा थाना भेजा गया है।

यातायात DSP दीवान एकराम ने बताया कि ट्रक पर मवेशी लोड थे और पोठिया की मिंट फैक्ट्री में अनलोड कर ट्रक वापस लौट रहा था, तभी हादसा हुआ।

हाइलाइट्स:

  • तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 3 की मौके पर मौत

  • मृतक पूर्णिया में बिरयानी दुकान चलाते थे

  • ट्रक जब्त, चालक फरार

  • शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम

  • पुलिस और यातायात DSP मौके पर पहुंचे

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…