
चाईनीज सामानों का करें बहिष्कार: एबीवीपी
शहर के शिपवुरी मोहल्ला में एबीवीपी नगर इकाई की बैठक आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता नगर सह मंत्री अंकित कुमार झा की। बैठक में मुख्य रूप से दीपावली के मौके पर चाईनीज सामानों के बहिष्कार करने पर चर्चा की गयी। इसको लेकर कई निर्णय लिये गये। बैठक में परिषद के पूर्णिया विवि प्रमुख प्रो. एमपी सिंह ने कहा कि चाइना भारत से व्यापार कर पैसे कमाता है तथा उसका उपयोग भारत के ही विरोध में करता है। इसका ताजा उदाहरण एलएसी पर नजर आ रहा है, जो किसी से छिपा हुआ नहीं है।
प्रो. सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोग विगत कई वर्षों से चाइनीज सामान के बहिष्कार के लिए लोगों को जागरूक करते आ रहे हैं। इसका सकारात्मक परिणाम अब दिखने भी लगा है। लोग बहुत हद तक चाईनीज सामान का बहिष्कार करना शुरू कर चुके हैं, जो कुछ भी लोग बचे हैं। चाइनीज बल्व तथा झालर आदि का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करना होगा। प्रो. एमपी सिंह ने कहा कि मिट्टी के बने दीये का अधिक से अधिक का उपयोग करें। सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत से चाईनीज सामान के बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बैठक में अंकित कुमार, प्रदीप ठाकुर, प्रिंस यादव, अंकित यादव, नूतन कुमारी, अंजली शर्मा, सुनील कुमार, सुमन कुमार मंडल, कृष्णा कुमार, सागर झा, आदिश आदि थे।