
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है और लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी को लेकर लोग बाहर निकल सकते हैं। उसमें भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना है और लोगों से दूरी बनाकर ही कहीं भी रहना है, लेकिन अररिया में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। चाहे वह गैस एजेंसी के बाहर हो या फिर बैंक के बाहर सभी जगह भारी भीड़ देखने को मिल रही है। दूरी तो क्या यहां तो लोग झुंड में नजर आ रहे हैं, यह दृश्य अररिया के स्टार गैस एजेंसी का है जहां महिलाएं अपने उज्ज्वला योजना की गैस सिलेंडर लेने आई है, लेकिन एजेंसी द्वारा इनसे kyc की मांग की जा रही है। जिसके कारण महिलाओं की काफी भीड़ लगी हुई है, यहां सोशल डिस्टेंस तो दूर की बात है, सभी झुंड में जमा है। एजेंसी द्वारा भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है, वही दूसरा नजारा जोकीहाट के इलाहाबाद बैंक का है यहां भी वही नजारा देखने को मिल रहा है। बैंक के तरफ से भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है, और ना ही प्रशासन के तरफ से वही सारे मामले पर बैंक अधिकारी अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं। ऐसे ही चलता रहा तो कोरोना वायरस की चेन कैसे टूटेगी यह एक बड़ा सवाल है।
बाइट:बैंक अधिकारी
बाइट :गैस उपभोक्ता
बाइट :गैस उपभोक्ता
बाइट: मैनेजर स्टार गैस एजेंसी