
अररिया-फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई पंचायत स्थित रमई गांव के वार्ड संख्या पांच में रविवार को गेहूं के बौझे के ढेर में छुपा कर रखी हुई काली रंग की एक बिना नंबर की पल्सर मोटर साइकिल को फारबिसगंज थाना पुलिस ने बरामद की । बरामद बाइक अररिया में शुक्रवार की रात्रि पेट्रोलपंप कर्मी की हत्या में प्रयोग की गई है। बरामद बाइक नई लग रही थी जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नही था । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फारबिसगंज थाना के एसआइ दिनेश प्रसाद यादव ने लावारिस पड़ी उक्त पल्सर बाइक को अपने साथ थाना ले गई । इस संबंध में मौके पर मौजूद एसआइने बताया कि ग्रामीणों द्बारा सूचना मिली की गेहूं के बौझे के ढेर में एक गाड़ी रखी हुई है । जिस सूचना पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए बाइक को बरामद किया । बरामद पल्सर बाइक का नंबर प्लेट सादा था । इधर ग्रामीणों ने बताया कि गांव के किसान द्बारा जब गेहूं की तैयारी के लिये बोझे को ले जाया जा रहा था तो उसके ढ़ेर में बाइक नजर आई । जिसकी जानकारी उन्होंने गांव के लोगों के साथ साथ पुलिस प्रशासन को दी । गांव में लावारिस अवस्था में छुपा कर रखी हुई मोटरसाइकिल मिलने हड़कंप मच गया
रिपोर्ट -विनय ठाकुर (सीमांचल लाइव )