
●अररिया- मानव सेवा को परम सेवा मानते हुए बिना सड़क मार्ग वाले रास्ते में नदी पार करके भी गरीब लोगों तक खाद्यान्न सामान पहुंचा रहे हैं। फारबिसगंज के भदेश्वर में यह नजारा देखने को मिला जहां कुछ युवक अपने कंधे पर खाने के सामानों की बोरी लादकर नदी पार करते हुए नजर आए। मौके पर युवकों में मौजूद सुरेंद्र बहादुर, ओम प्रकाश चौधरी, संजय चौधरी, संतोष सोनी, राहुल चौधरी, विजय चौधरी, विकास चौधरी, कृष्ण बल्लभ, नंदू चौधरी, संजय चौधरी, निखिल चौधरी, शशि, मिठ्ठू आदि ने कहा कि ओम साई कंस्ट्रक्शन के द्वारा लगभग 15 दिनों से गरीबों के बीच खाद्यान्न समान का वितरण किया जा रहा है। जोगबनी के सभी वार्ड, बथनाहा आदि जगह पर वितरण करने के बाद भदेश्वर में भी वितरण किया जा रहा है। जहां लोगों को जाने के लिए सड़क मार्ग नहीं है वहां भी मानव सेवा को परम धर्म मानते हुए नदी पार करके भी लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं ताकि इस कठिन समय में कोई भी लोग भूखा ना रह सके।