
अररिया -अररिया जिले की यात्रा पर आए मुंगेर के जमालपुर निवासी उम्र 60 वषऺ कोरोना पोजिटिव पाया गया है, अररिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों के यात्रा के दौरान कुल 207 लोगों के संम्पऺक में आने की रिपोर्ट अररिया पत्रांक -1559, पुलिस अध्यक्ष भेजी गई है!
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये 207 लोगों को जाँच के बाद क्वारंटाइन का आदेश दिया जा सकता है,
उक्त खबर आते ही समूचा जिला के लोगों में दहशत है।
आपको बता दे कि अभी तक पूणिऺयॉ प्रमंडल के चारों जिलों पूणिऺयॉ, कटिहार, किशनगंज, अररिया में कोरोना का कोई भी केस नहीं पाया गया है, लोगों के जुबान पर बस एक ही बात है बस जिले के 207 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आ जाए,लोगों में डर है कि अररिया जिले के लिए कोरोना की यह महाघंटी तो नहीं। उत्क्त सूचना के आधार पर अररिया के जिलाधिकारी द्वारा 207 लोगों के जाँच और क्वारंटाइन में रखने का आदेश दिया गया है।सीमाँचल लाइव आप समस्त अररिया वासियो से अपील करता है कि सभी लोग मिलकर लोकडाउन का पालन करें तथा इस बात को लेकर चौक- चौराहे, गली-मुहले, सडको आदि जगहों पर भीड़ लगाकर बेबजह चर्चा करने की कोशिश ना करे, ओर पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।
संवाददाता -विनय ठाकुर