
अररिया- नगर थाना पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी,जायलो कार पर लदा 430 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ा गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाई शहर के गोढ़ी चौक से आगे एबीसी नहर के पक्की सड़क पर की.दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के दालकोला से एक जायलो कार पर शराब लाद कर फोरलेन से फारबिसगंज की ओर जा रही है,इसके बाद पुलिस ने गोढ़ी चौक से आगे एनएच 57 पर नाका लगा कर वाहन जांच शुरू किया।लेकिन कार चालक रास्ता बदल कर एबीसी नहर पक्की सड़क पकड़ ली। यह देख पुलिस ने जायलो का पीछा किया।थोड़ी दूर जाने के बाद शराब तस्कर नहर किनारे बांस झाड़ी के पास वाहन खड़ी कर अंधरे का लाभ लेकर फरार हो गया।पुलिस ने उक्त जायलो कार डीएल 5 सीई 2792 को जब्त करते हुए थाना लायी। जांच की तो कई कार्टन में भरा विदेशी शराब मिला।नगर थानेदार किंग कुंदन ने बताया कि जब्त कार मालिक का पता लगाया जा रहा है बताया कि शराब बंगाल के दालकोला में लोड किया गया था और फारबिसगंज की ओर ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि शराब बरामदगी मामले की जांच की जा रही है।संवाददाता -विनय ठाकुर