अररिया- नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लहटोरा गांव के समीप एनएच 57 अररिया जाने वाली मार्ग पर गुरूवार की सुबह साढ़े सात बजे के करीब एक ट्रक की चपेट में आने से मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गईं मौत की जानकारी मिलतें हीं उर्ग हो गए ओर एन एच 57अररिया पुर्णिया मार्ग को जाम कर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे,घटना की जानकारी मिलतें हीं नगर थानाध्यक्ष किंग कुन्दन अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग उनकी एक न सुनी ओर व वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे, तो कुछ देर के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार व अंचलाधिकारी अशोक सिंह ने मृतक के परिजनों को बीस-बीस हजार रुपये का चेक दिया,
मिली जानकारी के अनुसार लहटोरा गांव निवासी मो.जसिम की 45 वर्षीय पत्नी ताजूर व 12वर्षीय पुत्री सबलम सड़क किनारे खड़ी थी,तभी पुर्णिया की ओर तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों मां बेटी को रोंद दिया,जिससे मां ताजूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयीं जिसकी इलाज के दौरान अररिया सदर अस्पताल में मौत हो गईं, स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक दोनों को रोंदते हुए भागने लगीं वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, नगर थानाध्यक्ष किंग कुन्दन, एएसआइ मृत्युन्जय सिंह, रामचंद्र राम मोबाइल दास्ता के राजेश कुमार श्रवन कुमार पुलिस बल के काफी मशक्कत के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है,नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है,व चालक को भी गिरफ्तार किया गया है



