Home अररिया Araria:- दक्षता वंचित शिक्षकों के इन्क्रीमेंट पर से लगी रोक हटाएं: संघ

Araria:- दक्षता वंचित शिक्षकों के इन्क्रीमेंट पर से लगी रोक हटाएं: संघ

0 second read
Comments Off on Araria:- दक्षता वंचित शिक्षकों के इन्क्रीमेंट पर से लगी रोक हटाएं: संघ
0
126
1

दक्षता वंचित शिक्षकों के इन्क्रीमेंट पर से लगी रोक हटाएं: संघ

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जि़ला शाखा अररिया की बैठक में सदस्यता अभियान एवं प्रखंड कमिटी के पुनर्गठन पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता जि़ला अध्यक्ष मो जाफ़र रहमानी ने की। बैठक में शिक्षकों की लम्बित समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। बैठक के बाद संघ का एक शिष्टमंडल स्थापना डीपीओ से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में एरियर भुगतान, बेसिक ग्रेड के स्नातक योग्यताधारी शिक्षक को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने, दक्षता वंचित शिक्षकों के इन्क्रीमेंट पर से लगी रोक हटाने, मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान करने की मांगे शामिल थी। ज्ञापन में डीईओ कार्यालय में कार्यरत लिपिक पर धनंजय कुमार पर कई तरह का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की गई। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनका स्थानांतरण नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन करेगा। इधर आरोपी लिपिक ने कहा कि एक साजिश के तहत संघ उनकी छवि को खराब कर रहा है। शिष्टमंडल में किशोर कुमार पासवान, मो मसऊद आलम, कुमार अमित, मो शाहनवाज़ आलम, ललित कुमार ललन, अर्जुन कुमार यादव, राजेश कुमार सिंह, मो आसिम हुसैन टीका प्रसाद, मो शरफुद्दीन, शमशुल कमर, तारिक़ मंसूर, अकमल हुसैन, एहतशामुल हसन, अजीत सिंह, शाहज़ामा, ब्रह्मदेव सिंह, राजीव कुमार, असलम परवेज़, कनैहया कुमार, अजातशत्रु, सुनील कुमार आदि शामिल थे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…