
अररिया – जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रशान्त कुमार सीएच की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के साथ सहायक मदतान केन्द्रों को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन हाॅल में आहूँत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों से अपील की गई कि 1000 से अधिक निर्वाचकों के आधार पर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सहायक मदतान केन्द्र बनाये जाने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। आप सभी प्रतिनिधिगण का सहयोग मिलता आया है। सहायक मतदान केन्द्र सहित निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर शिकायत की जा सकती है। बैठक में चुनाव पूर्व तैयारियों से अवगत कराते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुपालन की विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई। बैठक में भाजपा, जदयू, कांग्रेस, राजद, सपीएम सहित मान्यता प्राप्त दल अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिगण के अलावा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, सभी निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।
संवाददाता – विनय ठाकुर