
अररिया: मानव श्रृंखला को ले निकाला जुलूस
मंगलवार को बनने वाले मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए स्कूलों से प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरुक किया गया। इसके साथ हीं अधिकारी, सरकारी कर्मी, जनप्रतिनिधि, जीविका दीदी, टोला सेवक, तालमी मरकज, स्वयं सेवकों आदि ने गांवों टोले मोहल्ले में जाकर लोगों से मिलकर मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की गई। वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में पीडीएस दुकानकदार के साथ बैठक कर मानव श्रृंखला में निर्धारित समय पर आने के लिए लोगों को प्रेरित करने व दूर दराज के लोगों को लाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करने का दिर्नेश दिया। वहीं संध्या में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस प्रखंड कार्यालय परिसर से निकल कर मुख्य बाजार, स्टैंड चौक, दुर्गा मंदिर चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुॅचा। मशाल जुलूस जिला खनन पदाधिकारी अनूप त्रिपाठी, बीडीओ मधु कुमारी, सीओ विजय कुमार सिंह, एमओ श्याम सुंदर, केआरपी उर्मीला देवी, बीएसओ आनन्द बिहारी चौहान, बीआरपी अरविन्द राम, सुधीर कुमार, नवीन कुमार मंडल, मनोज मेहता, चंदन कुमार आदि शामिल थे।
HINDUSTAAN