
2 महीने से Atm मशीन की समस्या से जूझ रहा समाज
फुलकाहा बज़ार में केवल एक ही एसबीआई का एटीएम है और वो काम नहीं कर रहा है। इससे लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण दैनिक जीवन की स्थिति खराब हो रही है। बैंकों ने इस बड़ी समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं की, लोगों से बात करने के बाद हमें जानकारी मिलती है कि एटीएम की यह समस्या नियमित रूप से उत्पन्न होती रहती है और कोई भी उस पर कार्रवाई नहीं करता है.