Home अररिया अररिया: बजरंग दल ने चलाया सदस्यता अभियान

अररिया: बजरंग दल ने चलाया सदस्यता अभियान

0 second read
Comments Off on अररिया: बजरंग दल ने चलाया सदस्यता अभियान
0
276

अररिया: बजरंग दल ने चलाया सदस्यता अभियान

राष्ट्रवादी युवाओं को संगठित करने उसमें राष्ट्रीयता एवं सनातन धर्म के प्रति समर्पण के भाव का जागृत करने के उद्देश्य से बजरंग दल के जिला सह संयोजक नीरज निराला की अगुवाई में प्रखंड में सैकड़ो युवाओं को बजरंगदल की सदस्यता ग्रहण कराकर अभियान की विधिवत शुरुआत किया गया।

इस मौके पर संयोजक नीरज निराला ने अधिक से अधिक संख्या में युवकों को बजरंग दल से जुड़ने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल से सभी को जोड़ने के लिए गांव—गांव, शहर—शहर जाकर पूरे जिले में संगठन को मजबूती प्रदान किया जाएगा। कहा की केन्द्र सरकार द्वारा लागू सीएए कानून जिसे लेकर कुछ विघटनकारी ताकतें जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। वो ना सिर्फ इस बहाने सांप्रदायिकता का जहर फैला रहे, बल्कि कुछ पार्टियां अपने राजनीतिक रोटियां सेंककर हिंसा का वातावरण का निर्माण करने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि वे एकत्रित और संगठित होकर सरकार के इस कानून का स्वागत करते हुए समर्थन करें। इस मौके पर विहिप प्रांत परियोजना प्रमुख श्वेताभ मिश्रा,प्रांत उपाध्यक्ष मोहनदास,सोनू सिंह, नगर संयोजक अखिलेश यादव, विवेक यादव,रोशन यादव, शशि मंडल, पवन कुमार, सुजीत मंडल, सुमन कुमार, कुणाल भारती, राकेश शर्मा, रूपेश कुमार, विकास मंडल, सोनू कुमार, मोनू कुशवाहा, कुन्दन कुमार, राजा कुमार, छोटू कुमार, विकास भारती, दुर्गेश कुमार, भागवत यादव, कन्हैया कुमार, अभिमन्यू कुमार, नवीन कुमार, अरविन्द कुमार,संगम कुमार, गौरव कुमार आदि सदस्य मौजूद थे।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…