
सिकटी (अररिया): प्रखंड के बरदाहा पंचायत भवन में शुक्रवार को राजस्व महाभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अंचलाधिकारी मनीष कुमार चौधरी, राजस्व कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
जमीन संबंधी चार त्रुटियों का होगा समाधान
सीओ मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि इस महाभियान में जमीन संबंधी चार प्रमुख त्रुटियों का समाधान किया जाएगा:
-
जमाबंदी सुधार
-
छुटी जमाबंदी दर्ज कराना व त्रुटि निराकरण
-
उत्तराधिकारी नामांतरण
-
उत्तराधिकारी बंटवारा
उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक लगातार पंचायतवार शिविर लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं।
जमाबंदी पर्ची का वितरण
सिकटी अंचल में कुल 73,945 जमाबंदी पर्चियां वितरित की जा रही हैं। शिविर में ग्रामीणों को मौके पर ही सुधार और समाधान का अवसर दिया जा रहा है।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस मौके पर प्रभारी राजस्व कर्मचारी देवेंद्र कुमार पाठक, अमित भारती, डाटा ऑपरेटर प्रभाकर कुमार, सुमन कुमार सहित कई अन्य कर्मी मौजूद थे।
👉 बिहार सरकारी योजनाओं और विकास संबंधी अपडेट्स के लिए विज़िट करें: Seemanchal Live