Home अररिया लॉक डाउन में एडिशनल एस डीएम ने किया जांच  अनाधिकृत रूप से संचालित दुकानदार में हड़कंप ।

लॉक डाउन में एडिशनल एस डीएम ने किया जांच  अनाधिकृत रूप से संचालित दुकानदार में हड़कंप ।

0 second read
Comments Off on लॉक डाउन में एडिशनल एस डीएम ने किया जांच  अनाधिकृत रूप से संचालित दुकानदार में हड़कंप ।
0
490
IMG 20200713 WA0047 1

फारबिसगंज प्रखंड के बथनाहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीरपुर चौक पर अवस्थित चौरसिया पान भंडार में रविवार को एडिशनल एसडीएम फारबिसगंज रंजीत कुमार ने लॉक डाउन 4 के दरम्यान अनाधिकृत रूप से खुले पान, चाय ,नाश्ता, दुकान व अन्य दुकानों को बंद कराया तो वही बीरपुर चौक स्थित एक पान की दुकान में अनाधिकृत रूप से बिक्री कर रहे पान मसाला , गुटखा इत्यादि को जब्त किया । अचानक जांच होने से बथनाहा क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया देखते ही देखते अनाधिकृत रूप से खुले सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों का शटर गिराकर यत्र तत्र छुप गए । जबकि बीरपुर चौक अवस्थित पान दुकान पर जांच के दौरान ही एक ग्राहक ने दुकानदार से पान मसाले की मांग की जिसे सुनते ही एडिशनल एसडीएम भोचक्के रह गए जिसके बाद उन्होंने दुकान को जब खंगाला तो दुकान से प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखा को जप्त किया । जब्त किए गए  पान मसाला व गुटखा को बथनाहा ओपी को सौंप दिया । एडिशनल एसडीएम के छापेमारी के दौरान बथनाहा बीरपुर चौक पर देखने वाले लोगों की  भीड़  लगी हुई थी । लोगों को उस समय भी कोरोना  जैसी महामारी का खौफ नजर नहीं आ रहा था अधिकांश लोगों के चेहरे पर मास्क  नहीं था तो वहीं लोगों में लॉकडॉन 4 को लेकर जानकारी का आभाव भी देखा गया ।
संवाददाता – विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…