
सिकटी प्रखंड के पडरिया पंचायत के कथुआ टोला में कैंप लगाकर राशन का वितरण
जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में आज गुरुवार को श्री शैलेश चंद्र दिवाकर, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया की निगरानी में सिकटी प्रखंड के पडरिया पंचायत के कथुआ टोला में कैंप लगाकर राशन का वितरण लाभुकों के बीच किया गया