
अररिया में भारत बंद का रहा व्यापक असर
सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में वामदलों के आह्वान पर बुधवार को बुलाए गए भारत बंद का जिला मुख्यालय सहित प्रखंड व शहरी इलाके में व्यापक असर रहा। जिला मुख्यालय में मेन रोड की प्रमुख चौक चौराहों पर प्रदर्शनकारी सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जबकि ग्रामीण इलाकों भी में बंद का असर रहा। अररिया-जोकीहाट, अररिया -पूर्णिया मार्गों पर जगह-जगह बंद समर्थक सड़क पर मोटे-मोटे पेड़ काटकर जाम कर दिया।
जिला मुख्यालय के चांदनी चौक , अस्पताल चौक, उमा सिनेमा चौक, जीरोमाइल, बस स्टैंड आदि जगहों पर सड़क जाम कर लोग टायर जलाकर प्रदर्शन कर किया। बैरगाछी चौक पर बंद का व्यापक असर रहा। बंद को सफल बनाने में बामदलों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व अन्य संगठन के लोग सक्रिय रहे। अररिया में राजद, कांग्रेस, जाप के साथ ही सीएए, एनआरसी, एनआरपी संघर्ष मोर्चा, हम हैं भारत, जन जागरण शक्ति संगठन सहित कई संगठन के लोग सक्रिय दिखे। डॉ एसआर झा, आशीष रंजन, राम विनय राय, ज़ाहिद ने कहा सरकार इस काले कानून को वापस ले। बिहार यूथ ऑर्गेनाइजेशन सहित कई संगठनों के सैकड़ों लोग सड़क पर इकट्ठा होकर सीएए, एनआरसी एनआरपी के खिलाफ प्रदर्शन किया। शाद अहमद बबलू की अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधि व आम लोग जुटे हुए थे। अशद कमाल तारा, मो वसीक, फिरोज, अयाज अहमद, अबू नसर खान, वसीम रेज़ा, फरहान, आगाज आदि सक्रिय दिखे। कुसियारगांव में भी फोरलेन जाम कर विरोध जताया गया। बंद के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीओ रोजी कुमारी, एसडीपीओ केडी सिंह, नगर थानेदार किंग कुंदन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल गश्ती करते रहे। HINDUSTAAN