
भरगामा (अररिया):
थाना क्षेत्र के सिरसिया कलां पंचायत अंतर्गत गम्हरिया गांव में शनिवार को पुलिस ने फरार अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक के घर कुर्की-जब्ती की कार्यवाही की, जबकि चार वारंटियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
⚖️ न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त जुल्मी मुंडा, पिता स्व. विश्वनाथ मुंडा को अदालत की ओर से कई बार आत्मसमर्पण कर जमानत लेने का आदेश दिया गया था। लेकिन बार-बार समन व वारंट के बावजूद वह न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ।
📢 मुनादी व इश्तेहार के बाद कुर्की
कानूनी प्रक्रिया के तहत पहले गांव में मुनादी करवाई गई और फिर अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया। इसके बाद शनिवार को एसआई नितेश सिंह, एसआई रविंद्र कुमार सिंह एवं सशस्त्र बलों की मौजूदगी में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई।
🚔 चार अन्य वारंटियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर फरार वारंटियों की तलाश अभियान भी चलाया और इसमें चार अभियुक्तों को दबोचने में सफलता मिली।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शामिल हैं:
-
मो. कुद्दुस (खजूरी पंचायत, वार्ड 6)
-
मो. मुस्तकीम (खजूरी पंचायत)
-
वकील कुमार यादव (रघुनाथपुर गोठ)
-
श्रवण कुमार यादव (रघुनाथपुर गोठ)
इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
📌 थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि “फरार अभियुक्तों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। अदालत की अवहेलना करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
यह रिपोर्ट स्थानीय नागरिकों के लिए चेतावनी भी है कि कानून की अवहेलना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।