Home अररिया Bihar: अररिया में भाजपा नेता की मौत या हत्या? पत्नी ने आधी रात तक चली पार्टी और वीडियो कॉल के बारे में बताया…

Bihar: अररिया में भाजपा नेता की मौत या हत्या? पत्नी ने आधी रात तक चली पार्टी और वीडियो कॉल के बारे में बताया…

0 second read
Comments Off on Bihar: अररिया में भाजपा नेता की मौत या हत्या? पत्नी ने आधी रात तक चली पार्टी और वीडियो कॉल के बारे में बताया…
0
60
araria bjp 300x188 1

अररिया में भाजपा नेता की मौत या हत्या? पत्नी ने आधी रात तक चली पार्टी और वीडियो कॉल के बारे में बताया…

बिहार के अररिया में भाजपा नेता की मौत की गुत्थी उलझी हुई है. यह मामला हत्या का है या मौत तबीयत बिगड़ने से हुई इसका खुलासा होना बाकि है. इधर कुछ सवाल परिजनों ने उठाए हैं जिसपर पुलिस भी जांच कर रही है.

अररिया नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड संख्या नौ स्थित एक मकान में गुरुवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और दो मंजिले मकान से सारे सबूत जमा किए गए. पुलिस अब इस मौत मामले की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिससे तय होगा कि भाजपा नेता की मौत किसी कारणवश हो गयी थी या फिर ये हत्या का मामला है. वहीं स्थानीय लोगों व मृतक के परिवार ने कुछ ऐसी बातें सामने रखी हैं जो मामले में शक पैदा कर रही है.

आधी रात को पार्टी में पत्नी का आया था वीडियो कॉल

अररिया नगर थाना पुलिस व स्थानीय मोहल्लेवासियों का कहना है कि शिवपुरी वार्ड संख्या नौ स्थित एक दो मंजिले मकान में आधी रात तक पार्टी चली थी. इस पार्टी में जोकीहाट प्रखंड के जहानपुर निवासी आनंद मोहन झा के पुत्र भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा भी शरीक थे. जिनकी मौत संदिग्ध हालत में हो गयी है. भाजपा नेता की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि राजीव आधी रात तक जब घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने अपने पति को वीडियो कॉल किया था. तब भाजपा नेता पार्टी कर रहे थे. घर से पत्नी का वीडियो कॉल आया तो भाजपा नेता ने अपने दोस्तों की ओर कैमरा करते हुए दिखाया और कहा कि इनकी वजह से ही देर हो रही है. थोड़ी देर में घर पहुंच जाएंगे. पार्टी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी भाजपा नेता की पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी है.

पुलिस को प्रथम दृष्टया ब्रेन हेमरेज की आशंका

अररिया पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम व एफएसएल टीम की रिपोर्ट आने के बाद इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में कई ऐसे बिंदु चिन्हित हुए हैं जो कई सवाल खड़े करते हैं. पुलिसिया जांच में प्रथम दृष्टया इस मौत को ब्रेन हेमरेज की आशंका बतायी जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो मकान के भीतर से काफी शोरगुल की आवाजें आधी रात को आ रही थी. अंदर पार्टी चल रही थी.

वो सवाल, जिससे मौत की गुत्थी उलझी…

पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों का सवाल है कि पप्पू झा की मौत हो जाने या तबीयत बिगड़ जाने पर पार्टी में मौजूद आधा दर्जन लोग से ज्यादा उसे अस्पताल या डॉक्टर के पास क्यों नहीं ले गये? स्थानीय लोगों को सुबह पता चला कि भाजपा नेता की मौत हो चुकी है. लोगों व परिवारजनों का सवाल है कि घटनास्थल पर मौजूद लोग घटना के बाद मुख्य द्वार के दरवाजे को अंदर से लॉक कर दीवार कूद कर क्यों फरार हुए? पार्टी में मौजूद लोग भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पप्पू झा को घटनास्थल पर मरणासन्न अवस्था में ही छोड़कर फरार हो गये.? वहीं पुलिस अब इस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. यह हत्या है या तबीयत बिगड़ने से भाजपा नेता की मौत हुई है, पुलिस जांच के बाद इसपर से पर्दा हटेगा.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …