
प्रखंड के गम्हरिया पंचायत स्थित हरकुट्टा मुशहरी के लोगों के लगभग 5 सौ से अधिक लोगों को आवागमन के लिए रास्ता की समस्या को लेकर बुधवार को दर्जनों महादलित महिलाओं ने बैजनाथपुर ओपी पहुंचकर प्रसासन से रास्ता दिलाने की मांग किया।
महिलाओं का आरोप था कि गांव के हीं चन्दकिशोर यादव की पत्नी, रायबहादुर यादव और शिवकुमार यादव द्वारा वर्षों से आवागमन के लिए बने रास्ते को बाधित कर घर बनाया जा रहा है जबकि तीनो जमीनदारों का कहना है कि यह मेरा नीजी जमीन है जिसके वावजूद भी हमलोग आवागमन के लिए रास्ता छोड़कर अपना घर बना रहे हैं फिर भी महादलित महिलाओं द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाकर बैजनाथपुर ओपी पहुंचकर सिकायत किया है।
ओपी प्रभारी द्वारा मामला पर संग्यान नही लेने के बाद महिलाओं ने अंचल कार्यालय पहुंच कर सीओ को मामला से अवगत कराया।
इस बाबत सीओ श्री निवास ने बताया कि रास्ता अवरूद्ध करने की सिकायत गम्हरिया पंचायत के हरकुट्टा मुशहरी की महादलित महिलाओं ने किया है मामले की जांच की जा रही है।