अररिया :अररिया के लोगों के लिए यह राहत देने वाली खबर है। अब उन्हें जल्द ही ब्लड बैंक की सुविधा मिल जाएगी। ब्लड के लिए अब उन्हें दूसरे जिले व शहरों के लिए नहीं भटकना होगा।जरूरतमंदों को अररिया सदर अस्पताल में यह सुविधा मिल जाएगी। देर ही सही लेकिन अररिया में ब्लड बैंक खोलने की तैयारी तेज हो गयी है। यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो अप्रैल माह पहले पखवाड़े तक अररिया में ब्लड बैंक चालू हो जाएगा। इसके बाद ब्लड के लिए जरूरत मंदों को पड़ोसी जिले पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अररिया में ही मरीजों को पर्याप्त मात्रा में हर ग्रुप का ब्लड आसानी से मिल सकेगा। ब्लड बैंक खोलने के लिए भवन मरम्मती कार्य तेजी से चल रहा है।



