Home अररिया अररिया से सटे नेपाल देश में कोरोना वायरस की रोगी मिलने से जिले में हड़कंप

अररिया से सटे नेपाल देश में कोरोना वायरस की रोगी मिलने से जिले में हड़कंप

2 second read
Comments Off on अररिया से सटे नेपाल देश में कोरोना वायरस की रोगी मिलने से जिले में हड़कंप
0
1,415

अररिया से सटे नेपाल देश में कोरोना वायरस की रोगी मिलने से जिले में हड़कंप

●अररिया से सटे नेपाल देश में कोरोना वायरस की रोगी मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। नेपाल सीमा सटे रहने के कारण यहां भी यह वायरस फैलने की संभावना है। खुली सीमा रहने और नेपाल के साथ बेटी रोटी की संबंध होने के कारण प्रतिदिन जिले से बड़ी संख्या में लोग नेपाल आते जाते हैं।इससे यहां भी कोरोना वायरस की फैसलने से इंकार नहीं किया जा सकता है। डीएम बैद्यनाथ यादव ने मामले को गंभीरता से लेते ही स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने और एडवाइजरी जारी करने का निर्देश दिया है। कहा है कि कोरोना वायरस से ग्रसित कोई भी रोगी चिन्हित हो तो तुरंत की इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। डीएम के निर्देश के बाद सीएस मदन मोहन प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल अधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल के उपाध्यक्ष व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एडवाइजरी जारी करते हुए अलर्ट किया है। सीएस ने निर्देश दिया है कि पड़ोसी देश नेपाल में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। इस बीमारी से ग्रसित लोगों पर खास ध्यान एवं उक्त रोग के प्रसार को रोकने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही वायरस से पीड़ित व्यक्ति मिलने पर तुरंत इसीक सूचना वरीय अधिकारी को देंगे। हांलांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित एक भी व्यक्ति नहीं मिले हैं। बावजूद स्वास्थ्य विभाग को सतर्क है और पैनी नजर बनाए हुए हैं .

REPORTER- VINAY THAKUR

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…