अररिया के नरपतगंज में फोरलेन पर बस और ट्रैक्टर में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल
नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 पर पलासी मेडियन कट के पास मंगलवार की अल सुबह पटना से कटिहार जा रही राजेश्वरी ट्रेवेल्स की यात्री बस और पाट लदे ट्रैक्टर के आमने-सामने हुई भिड़ंत में बस पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये।
ट्रैक्टर चालक को भी चोटें लगी है। सभी घायलों को इलाज के लिए फारबिसगंज ले जाया गया। वहां से सभी को सुबह ही छूट्टी दे दी गई। सभी यात्री खतरे से बाहर बताई गई है। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार पटना से कटिहार के लिए जा रही यात्री बस संख्या जेएच 01 एई 1730 जैसे ही पलासी फोरलेन पर पहुंची की एक पाट लदा ट्रैक्टर से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को बस से बाहर निकाला तथा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। सूचना पर नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचे तथा दुर्घटनाग्रस्त बस व ट्रैक्टर को सड़क से हटवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक सुपौल जिले के जीवछपुर का बताया जाता है।
स्रोत-हिन्दुस्तान
पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…