Home अररिया फारबिसगंज:स्टेशन चौक पर किया गया कैंडल जलाओ शिक्षा बचाओ कार्यक्रम का आयोजन।

फारबिसगंज:स्टेशन चौक पर किया गया कैंडल जलाओ शिक्षा बचाओ कार्यक्रम का आयोजन।

0 second read
Comments Off on फारबिसगंज:स्टेशन चौक पर किया गया कैंडल जलाओ शिक्षा बचाओ कार्यक्रम का आयोजन।
0
327

फारबिसगंज:-प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एवं प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में कैंडल जलाओ शिक्षा बचाओ कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्टेशन चौक फारबिसगंज के प्रांगण में किया गया। उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद खान ने बताया कि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद के आह्वान पर आज पुरे देश के शिक्षाविद अपनी समस्याओं पर सरकार की निरंकुशता व अभिभावकों के मौन समर्थन को लेकर कैंडल जलाकर अभिभावकों को जगाने का प्रयास कर रहे है। सचिव अजीत सिन्हा ने कहा कि पिछले छह माह से स्कूल कोचिंग बंद होने से शिक्षा जगत से जुड़े लोगों में त्राहिमाम की स्थिति है सरकार अब शिक्षकों के धैर्य का परीक्षा ना लें और तत्काल स्कूल कोचिंग को खोलें शिक्षा जगत से जुड़े लोगों का जो बुनियादी हक है। प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के संस्थापक समन्वयक राशिद जुनैद ने कहा कि हम शिक्षक राष्ट्र निर्माण करने वाले हैं देश की उन्नति और प्रगति में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन आज शिक्षक ही बदहाल स्थिति में है और स्कूल कोचिंग में ताले लटके हुए हैं अभिभावकों और समाज के जागृत लोगों को समझना चाहिए की जब तक स्कूल कोचिंग में ताले लटके हैं तब तक राष्ट्र के भविष्य निर्माण में ताला लटका हुआ है। उपाध्यक्ष लखन लाल यादव ने कहाँ कि समाज के सभी वर्गों को स्कूल कोचिंग व शिक्षकों के हक में सामने आना चाहिए और तत्काल स्कूल कोचिंग खुले इसकी मांग करनी चाहिए। संरक्षक दिलीप वर्मा ने कहा कि सरकार अब धैर्य की परीक्षा नहीं ले नहीं तो आगे अब सड़कों पर आंदोलन होगा। वही इस मौके पर उपाध्यक्ष लखन लाल यादव, संरक्षक दिलीप कुमार वर्मा, समन्वयक नवनीत सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष कुणाल केडिया, कोषाध्यक्ष सोनू अंसारी, सदस्य राजेश्वर प्रसाद, महताब अंसारी,आशीष झा, ज्योति सिंह, ज्योतिष कर्ण, कृष्णा मेहरा, श्री प्रसाद कारपत, उमेश झा, रविंदर मिश्रा, अजय आनंद, संतोष कुमार, मो० निजामुद्दीन, राजकुमार यादव, संदीप चौरसिया, मिकाइल अंसारी, रवि शंकर , श्री प्रसाद कारपत, संजीव गोस्वामी, अरविंद चौधरी, मिथुन कुमार, विनोद वैभव, शमशाद अंसारी, अभय सिन्हा,आशीष केसरी, विश्वनाथ प्रसाद, पंडित प्रमोद मिश्रा, सुमन शेखर, राजेश रौशन
एवं अन्य उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By Shoaib akhtar
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

फारबिसगंज:ह्यूमन एंड एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी की हुई पहली बैठक,कई विषयों पर लिया गया फैसला।

फारबिसगंज:22 अगस्त 2021 रविवार को स्थानीय पोखरबस्ती अंसारी चौक स्थित ऑक्सफ़ोर्ड कोचिंग सेंट…