जन वितरण प्रणाली की 60 बोरा चावल ट्रैक्टर सहित ग्रामीणों द्वारा पकड़ा।
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाबदह पंचायत वार्ड नंबर 16 में जन वितरण प्रणाली की 60 बोरा चावल ट्रैक्टर सहित ग्रामीणों द्वारा पकड़ा,एवं नरपतगंज थाना को फोन करके इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस बल आकर ट्रैक्टर एवं जप्त चावल की बोरी समेत थाना ले गई, थाना अध्यक्ष हैदरी ने बताया कि इस मामले का जांच कर कार्यवाही की जाएगी, वही ग्रामीणों ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के डीलर मोहम्मद अली रजा द्वारा लोगों को अनाज का वितरण सही तरीके से नहीं किया जाता है ग्राहकों को 5 यूनिट की वह जगह 4 यूनिट ही दिया जाता है, आज सोमबार को करीब 8 बजे 60 बोरा चावल लेकर डीलर बाजार बिक्री करने निकले थे इसी क्रम में चावल लोड ट्रेक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, वही जन वितरण प्रणाली के डीलर मोहम्मद अली रजा ने बताया कि हम 2003 से जन वितरण प्रणाली की दुकान चला रहे हैं हमें लोगों ने साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की है यह माल मेरा नहीं है दूसरे वार्ड वाले को हम अनाज नहीं देते हैं क्योंकि उन लोगों का डीलर दूसरा है इसलिए हमें फंसाया जा रहा है



