Home अररिया थाना परिसर नरपतगंज में थाना अध्यक्ष एमए हैदरी का समारोह आयोजित कर विदाई

थाना परिसर नरपतगंज में थाना अध्यक्ष एमए हैदरी का समारोह आयोजित कर विदाई

0 second read
Comments Off on थाना परिसर नरपतगंज में थाना अध्यक्ष एमए हैदरी का समारोह आयोजित कर विदाई
0
296

नरपतगंज/ अररिया
थाना परिसर नरपतगंज में लगभग 10 महीने बाद स्थानांतरण होने वाले थाना अध्यक्ष एमए हैदरी का समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। तो नए थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे का भव्य स्वागत किया गया जबकि समाजसेवी मोहम्मद हारुन और तोहिद आलम की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में नरपतगंज थाना में लगभग 10 महीने रहे थाना अध्यक्ष के रूप में हैदरी का स्थानांतरण पूर्णिया जिला होने पर भेज तरीके व धूमधाम तरीके से थाना अध्यक्ष परिसर में एक समारोह आयोजित कर विदाई किया गया। जहां सोल, वस्त्र, माला सहित अन्य सामग्री उपहार के स्वरुप भेंट किया गया जबकि मौके पर मौजूद फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, अंचल पदाधिकारी शंभू प्रसाद, बथनाहा थाना अध्यक्ष भानु प्रताप, जा प्रखंड अध्यक्ष तोहिद आलम ने कहा थाना अध्यक्ष हैदरी के द्वारा किए गए काम को लेकर काफी खुश है, साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने के अलावा कई उपलब्धि को लेकर काफी प्रशंसा बताया कि क्षेत्र के लोगों ने भी एक स्वर में अच्छे कार्य की सराहना किया। इस मौके पर नए थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे पूर्व मुखिया समीदुर रहमान, पूर्व जिला पार्षद प्रभाष चंद्र झा, हैप्पी अब जा प्रखंड अध्यक्ष तौहीद आलम, जाप छात्र परिषद के कार्यकारिणी प्रखंड अध्यक्ष सरताज बादशाह प्रखंड सचिव सोनू आलम रितेश कुमार प्रखंड उपाध्यक्ष, विकास कुमार, फैयाज अहमद, आदि नेता मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…