Home अररिया अररिया:- नागरिक अधिकार मंच के तले 23 फरवरी को होने वाले तिरंगा यात्रा

अररिया:- नागरिक अधिकार मंच के तले 23 फरवरी को होने वाले तिरंगा यात्रा

1 second read
Comments Off on अररिया:- नागरिक अधिकार मंच के तले 23 फरवरी को होने वाले तिरंगा यात्रा
0
1,627

अररिया रिपोर्ट -विनय ठाकुर -नागरिक अधिकार मंच के तले 23 फरवरी को होने वाले तिरंगा यात्रा और ज़न सभा के तैयारी के लिए बुलाई गई बैठक में शामिल नागरिक अधिकार मंच के सदस्यों की मीटिंग आलम टोला मैं मौलाना फारूक नदवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई संचालन मौलाना अब्दुर्रहमान कासमी ने किया मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने भी बैठक में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैठक तैयारी के लिए बुलाई गई है तिरंगा यात्रा और ज़न सभा को संबोधित राजनैतिक दलों समाजिक संगठन के सदस्य बुद्धिजीवी को आमंत्रित किया गया है मुख्यतौर तौर पर आईपीएस अधिकारी जनाब अब्दुर्रहमान आई जी महाराष्ट्र भाग लेंगे, बैठक को संबोधित करने वालों मैं इकराम अंसारी मुफ्ती याक़ूब मौलाना फिरोज नदवी मौलाना अब्दुल जब्बार बिलाल अली मौलाना नजरुल हसन मौलाना खालिद सैफुल्ला मुमताज सलाम हाफिज इस्लाम उपस्थित डॉ दिलशाद इरफान अंसारी अंसार मुनव्वर अली राशिद जुनैद कमरुद्दीन ग़ालिब आजाद कारी अजमल नासिर हुसैन निहाल अंसारी मास्टर परवेज अब्दुल हन्नान मौलाना गुलजार मोहम्मद आजम गुलजार अबुल लैस एवं काफी संख्या में लोग मौजूद थे

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…