
अररिया :चीन में कोरोना वायरस के डर से लोग पलायन कर स्वदेश लौट रहे हैं, चीन से भारत लौटे भारतीय छात्रों ने राहत की सांस ली है ,तमाम लोग मेडिकल व अन्य विषयों की पढ़ाई नौकरी व कारोबार के सिलसिले में चीन में रहते हैं कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ते ही लोग चीन से लौटने लगे हैं , कोरोना वायरस की दहशत के बीच फारबिसगंज की एक छात्रा प्रिया देव चीन से लौटी है प्रिया -केसरी टोला वार्ड संख्या 03 निवासी कामता प्रसाद देव की पुत्री है प्रिया की मां गायत्री देवी स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत है, प्रिया देव 2016 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए नानचांग यूनिवर्सिटी गई थी ,नानचांग से कोरोना वायरस का केंद्र वहान शहर मात्र 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है कोरोना वायरस को लेकर प्रिया को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वतन वापस लौटना पड़ा है ऐसे में वह ऑनलाइन के माध्यम से अपनी पढ़ाई फारबिसगंज शहर में रहकर पूरा कर रही है वह जो चीन व भारत में एयरपोर्ट पर विशेष टीम उनकी स्कैनिंग कर प्रमाण पत्र जारी जारी की , रिपोर्ट नेगेटिव आई तो अस्पताल ने उसे डिस्चार्ज कर दिया है -रिपोर्टिंग विनय ठाकुर