
नरपतगंज के रेवाही में शराबियों ने चौकीदार के घर पर किया हमला, लोग जख्मी
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच में रविवार की रात शराब पीकर उत्पात मचा रहे हैं वह लोगों को जब चौकीदार ने रोका तो आक्रोशित होकर शराबियों ने करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को लेकर चौकीदार के घर पर जाकर हमला कर दिया और मारपीट कर चौकीदार समेत आधा दर्जन परिजन को जख्मी कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जख्मी चौकीदार का नाम राधे बताया जाता है। जो नरपतगंज थाना में कार्यरत है। हमला में परिजन के साथ मारपीट कर चौकीदार पुत्र महिला सहित आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज कराने के बाद नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है। घायल में चंद्रशेखर पासवान पिता जगदीश पासवान, रूबी देवी पति चंद्रशेखर पासवान, मोहन कुमार पिता जगदीश पासवान ,चानो देवी पति जगदीश पासवान, जगदीश पासवान पिता सोती पासवान, अजय पासवान पिता राधे पासमान बताए जाते हैं। थाना में दिए आवेदन के अनुसार बताया कि रेवाही वार्ड संख्या पांच निवासी राधे पासवान जो स्थानीय चौकीदार है। रविवार रात उनके घर के आगे पड़ोस के विदो पासवान, श्याम सुंदर पासवान के द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा था जिसके बाद स्थानीय चौकीदार व परिजनों के द्वारा विरोध किया गया। जिसके बाद आक्रोशित बीदो पासवान, श्याम सुंदर पासवान, भोला पासवान, रामेश्वर पासवान सहित दर्जनों की संख्या में लोगों के द्वारा चौकीदार के घर पर हमला करते हुए महिला सहित आधा दर्जन लोगों को मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा बीच-बचाव करवा कर मामले को शांत कराया गया एवं सभी जख्मी को इलाज के लिए नरपतगंज अस्पताल ले जाया गया। नरपतगंज थाना पुलिस ने भी घटनास्थल व प्राथमिक स्वास्थ्य में पहुंचकर कई बिंदुओं पर जानकारी ली मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मामला बड़ा ही समझे ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।