
अररिया में हादसा, एनएच 327 पर ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक की मौत
अररिया शहर होकर गुजरने वाली एनएच 327 ई पर कोल्ड स्टोरेज के पास शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने काम पर जा रहे बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक लड्डू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक सरवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक लड्डू (25) पास के हड़ियाबाड़ा गांव के मो नुरुल का बेटा था। जबकि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सरवर (35) उसी गांव के यासीन का बेटा है। सरवर और लड्डू रिश्ते में मामा- भांजा है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लड्डू और सरवर बाइक से घर हड़ियाबाड़ा से अररिया आरएस स्थित प्लाइ मिल काम करने जा रहे थे। गाड़ी लड्डू चला रहा था, जबकि पीछे सरवर बैठा था। जैसे ही बाइक कोल्ड स्टोरेज के समीप पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। हादसे में हेलमेट पहनने के बावजूद गंभीर चोट लगने से लड्डू की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उनका मामा सरवर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे बेहोश हो गया।
source-hindustan