
जिले के अनुसूचित जाति महादलित टोलों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर धूम-धूमधाम से झंडोत्तोलन
जिले के अनुसूचित जाति महादलित टोलों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर धूम-धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया। नगर परिषद अररिया के वार्ड नंबर 09 स्थित अनुसूचित जाति टोला में जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच की उपस्थिति में टोला के सबसे बड़े बुजुर्ग द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।